डिबाई: राजघाट में अवैध कब्जे पर चला बुलडोज़र, पार्किंग की 5 बीघा जमीन खाली

बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के गांव राजघाट में तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
गंगा स्नान मेले के लिए निर्धारित पार्किंग की जमीन पर अवैध कब्जा हटाते हुए प्रशासन ने करीब 5 बीघा भूमि को मुक्त कराया।
कहा जा रहा है कि वर्षों से कार्तिक मास में लगने वाले गंगा स्नान मेले में पार्किंग की समस्या बनी रहती थी, क्योंकि कुछ लोगों ने पार्किंग क्षेत्र पर अवैध कब्जा किया हुआ था।
सूचना मिलते ही डिबाई तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और बुलडोज़र चलवाकर कब्जा हटाने की कार्रवाई की।
स्थानीय लोगों ने इसे प्रशासन की बड़ी कार्यवाही बताया है।

#BulandshahrBreaking #Debai #Rajghat #BulldozerAction #IllegalEncroachment #UPNews #GangaMela #ParkingIssue #AdministrationAction #BulandshahrNews #STVIndiaNews

Translate »
Need Help?