खुर्जा नेत्रपाल हत्याकांड का खुलासा — ₹3200 के विवाद में दोस्त ने ही की हत्या

बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में हुए नेत्रपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक नेत्रपाल उर्फ पाली की हत्या उसके ही दोस्त रविन्द्र ने की थी।
दोनों श्मशानघाट में शराब पी रहे थे, इसी दौरान ₹3200 के उधार को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में रविन्द्र ने नेत्रपाल की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
18 अक्टूबर को खुर्जा श्मशान घाट में नेत्रपाल का शव बरामद हुआ था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

#BulandshahrNews #Khurja #NetrpalHatyaKand #CrimeNews #STVIndiaNews #BulandshahrCrime #UPPolice #BreakingNews #MurderCase #PoliceInvestigation #SPDehatBulandshahr #DrTejveerSingh #3200RupeeMurder

Translate »
Need Help?