उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म मामले ने जिलेभर में सनसनी मचा दी है। इस घटना को लेकर आम जनता और राजनीतिक दलों में आक्रोश है। मंगलवार को राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और इसके बाद एसपी कार्यालय जाकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर एकतरफा बयान देने का आरोप लगाया।
पीड़िता और उसकी मां ने भी मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई और अब तक न्याय न मिलने की बात कही।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है लेकिन स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
#kaushambinews #JusticeForGirl #ChildAbuseCase #RapeVictim #uttarpradeshnews #stvindianews #BaburamPal #politicalprotest #uppolice #viralnews #breakingnews #कौशांबी #बेटी_को_न्याय_दो #राष्ट्रउदयपार्टी










