: कांग्रेस का मशाल जुलूस, वोट चोरी का आरोप | टीएचडीसी कर्मचारी की मृत्यु

बुलंदशहर से आई दो बड़ी खबरें —

🔴 कांग्रेस का मशाल जुलूस
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुलंदशहर कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और हर नागरिक को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।

🔴 टीएचडीसी कर्मचारी की संदिग्ध मौत
बुलंदशहर के टीएचडीसी थर्मल पावर प्लांट में डीजे बजा रहे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि कंपनी के आलाधिकारी शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

👉 बुलंदशहर की राजनीति, अपराध और ताज़ा घटनाओं से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए STV News के साथ।

#bulandshahrnews #stvnews #BulandshahrCongress #VoteChori #MashalJulus #rahulgandhi #bjpvscongress #electioncommission #thdc #BulandshahrBreakingNews #uttarpradeshnews #bulandshahrnews

Translate »
Need Help?