📍आगरा में सुबह-सुबह दिल दहला देने वाला हादसा!
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने सभी को हिला कर रख दिया। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार आम से लदी मैक्स पिकअप मॉर्निंग वॉक कर रहे राहगीरों को कुचलते हुए पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर तेजी से आई और लोगों को कुचलते हुए पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से पिकअप को हटाया और एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक का शव निकाला गया। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
🎥 इस वीडियो में देखिए कैसे सुबह की शांति अचानक चीख-पुकार में बदल गई…
📌 हादसे की जगह – थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र, आगरा
🕘 हादसे का समय – सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान
👥 मृतक – 4 लोग
🚑 घायल – 1 (गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती)
🚛 वाहन – आम से लदी अनियंत्रित पिकअप
👉 पूरा वीडियो देखें और शेयर करें ताकि लोगों में सतर्कता बढ़े। नींद में ड्राइविंग कभी-कभी जिंदगी छीन लेती है।
#bulandshahr #AgraAccident #RoadAccidentAgra #agranewstoday #uttarpradeshnews #MaxPickupAccident #TransYamunaThana #breakingnews #hindinews #MorningWalkAccident #upnews #tragicaccident #viralnews #sadnews










