अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव मेसुआ में एक युवक ने अपने ही दोस्त के छोटे भाई की हत्या कर दी। 17 जून से लापता मासूम किशोर का शव अब आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी ने पहले किशोर की हत्या की, फिर शव को जलाकर गड्ढे में दफना दिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। इलाके में सनसनी फैली हुई है।
#aligarhnews
#breakingnews #IglasCrime #childmurder #upcrimenews #forensicinvestigation #justiceforvictims #HorrorInAligarh #uppolice #crimealert #hindinews #indianews










