अलीगढ़: धर्म परिवर्तन कर शादी करना पड़ा भारी, युवती और प्रेमी को मिल रही जान से मारने की धमकी

अलीगढ़ से बड़ी खबर! हरदुआगंज इलाके के दौलतपुर गांव में धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह करने वाली युवती और उसके प्रेमी पर संकट के बादल। युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही, युवती का कहना है कि पुलिस ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और उसके प्रेमी के मौसी के भाई को जबरन थाने ले गई।

पीड़िता और उसका प्रेमी SSP ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। युवती, जिसने सनातन धर्म से प्रभावित होकर सौबी से सोनिया नाम अपनाया, लगातार परिवार की परेशानियों और धमकियों का सामना कर रही है।

👉 पूरी खबर देखें और जानें पूरा मामला।

#AligarhNews #breakingnews #lovemarriage #dharmparivartan #policeaction #upnews #Hardaunganj #Daultpur #viralnews #stvnews

Translate »
Need Help?