अलीगढ़ से बड़ी खबर — ADM कंपाउंड के पास दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए बिल्डर ज़ुल्फ़िकार उर्फ लाडले ख़ान का JNMC हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
तीन दिन पहले, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 2 बजे स्कूटर से जा रहे लाडले खान पर आदम और वसीम नामक युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। उन्हें चार गोलियां लगी थीं और तब से वह वेंटिलेटर पर थे।
परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा, लेकिन इस घटना ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व में भी लाडले खान पर हमला हो चुका है — आखिर कब तक आम जनता असुरक्षित रहेगी?
📍 देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट, एक्सक्लूसिव बाइट्स और उठते सवाल — सिर्फ STV India News पर।
“STV India News – जहां सच को दबाया नहीं, दिखाया जाता है।”
#AligarhNews #LadleKhanMurder #STVIndiaNews #GroundReportUP #YogiSarkar #UPCrimeNews #AligarhFiring #JusticeForLadleKhan #ADMCompoundNews #UPNews #ZameenVivaad #UPLawAndOrder #YogiFails #BreakingUPNews #STVExclusive #KhabarUPKi










